अजमेर। गालरिया ने नगर सुधार न्यास के सचिव के.सी. वर्मा, नगर निगम आयुक्त बंजरग सिंह चौहान तथा स्थानीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्रा में गरीब व्यक्तियों के ऐसे आवास जो वर्षा आदि आपदा के कारण टूट गये हैं उनकी मरम्मत आदि के लिए सर्वे कर गरीब व्यक्तियों से एक सप्ताह में आवेदन भरवा कर जानकारी दें। उन्होंने बताया कि वे इस संबंध में आगामी बैठक अप्रेल के प्रथम सप्ताह में लेंगे। अधिकारी पूरी तैयारी करके आयें।
उपनिदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती सीमा शर्मा ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में अब तक अजमेर जिले के शहरी क्षेत्रों में 7951 व्यक्तियों को पट्टे जारी किये जा चुके हैं। जिनमें 17 जून 1991 से पूर्व बसी कॉलोनियों के 5060, इसके बाद की कॉलोनियांे के 1299,मास्टर प्लॉन के 5, खांचा भूमि के 82, कच्ची बस्ती नियमन में 630 तथा स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत 875 व्यक्तियों को पट्टे जारी किये जा चुके हैं, 8311 प्रकरण निस्तारण के लिए शेष हैं। उन्होंने अभियान में अब तक किये गये कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में नगर निगम आयुक्त बी.एस. चौहान, मंगतराम जाट (किशनगढ़) अधीक्षण अभियंता एल.के.करोल, रेशमा राम हुडा, अधिशासी अभियंता ए.के. अग्रवाल , मुकेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्वीकार्य योग्य ऋण आवेदन पत्र शीध्र निस्तारित करें
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने बैंक के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि उनके यहाँ विभिन्न योजनाओं में भेजे जाने वाले ऋण आवेदन पत्रा जांच के बाद सही पाये जाने पर उनका शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाए। इसमंे शिथिलिता आने से योजना का क्रिन्यावन प्रभावित होता है।
गालरिया कलेक्ट्रेट के सभागार में बीस सूत्राी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने लीड बैंक प्रबन्धक आर.एल.सुथार और अनुसूचित जाति, जनजाति निगम की परियोजना प्रबन्धक दीप्ति शर्मा से समन्वय बनाकर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में प्रार्थियों के ऋण आवेदन पत्रा शीघ्र निस्तारित करने निर्देश दिये।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्य की माइक्रो लेवल पर निगरानी रखें। उन्होंने नए आगंनबाड़ी केन्द्रों का संचालन करने, विभाग द्वारा गरीबों के लिए किए जाने वाले कार्यो को संवेेदनशीलता से करने आदि अनेक बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये ।जिला कलक्टर ने बीस सूत्राी कार्यक्रम मे तहत विभिन्न कार्यक्रमों में प्राप्त लक्ष्यों की प्रशंसा की और शेष को पूर्ण करने को कहा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीना ने भी बिन्दुवार कार्यक्रम की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्य आयोजन अधिकारी श्रीमती वीना वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में 110 प्रतिशत,आवास निर्माण में 146, पेयजल आपूर्ति में 141, जननी शिशु सुरक्षा योजना में 100, अनुसूचित जाति परिवार सहायता में 118, महिला एवं बाल विकास में 100, शहरी गरीब परिवारों की सहायता कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा 166, तथा नगरपालिका पुष्कर द्वारा 169, प्रधानमंत्राी ग्राम सम्पर्क योजना में 140, पम्पसेट ऊर्जा करण में 153 प्रतिशत उपलब्धि फरवरी माह के अन्त तक अर्जित की जा चुकी हैं और इस कार्यक्रम में अजमेर जिला प्रशंसनीय स्थान पर है।बैठक में समिति की सदस्य श्रीमती तारा मीणा, नगर निगम आयुक्त बी.एस. चौहान, मंगतराम जाट (किशनगढ़) अधीक्षण अभियंता रेशमा राम हुडा, अधिशासी अभियंता ए.के. अग्रवाल , मुकेश ठाकुर तथा सहायक वन संरक्षक गंगा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने पुष्कर नगरपालिका की सीमा से हटाए गये दो गाँव नेड़लिया व कानस जो कि पूर्व में ग्राम पंचायत देवनगर, पंचायत समिति पीसांगन में थे, को पुनः ग्राम पंचायत देवनगर में सम्मिलित किया जाना है।
जिला कलक्टर ने प्रभावित होने वाली पंचायत के पुनर्गठन एवं पुनः सीमांकन के बारे में अपत्तियां आमंत्रित की हैं, जो आगामी 26 अप्रेल तक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय में दी जा सकती हैं।