कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला मजिस्ट्रेट वैभव गालरिया अजमेर शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक कलक्टर श्रीमती अनिता चौधरी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। श्रीमती चौधरी को मौके पर उपस्थित रहकर पुलिस एवं निगम के अधिकारियों से समन्वय रखकर अतिक्रमण हटाने हेतु समुचित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

चेटीचंड महोत्सव 11 अप्रेल को
चेटीचंड का पर्व आगामी 11 अप्रेल को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट “झुले लाल धाम” की ओर से शहर में एक विशाल जुलुस शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कि देहली गेट से प्रारम्भ होकर विभिन्न मुख्य मार्गो से होता हुआ रात्रि को सम्पन्न होगा।
जिला मजिस्ट्रेट वैभव गालरिया ने पुलिस एवं यातायात, नगर निगम, चिकित्सा, जलदाय, विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जुलुस के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।

बैठक कल
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर ) जे.के.पुरोहित झूलेलाल एवं महावीर जंयती पर शहर में निकलने वाली विशाल शोभा यात्रा कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवथाएं सुनिश्चित करने हेतु कल 3 अप्रेल को कलक्टेªट के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे।

54 ग्राम पंचायतों में शिविर 6 अप्रेल से
प्रशासन गाँवो के संग अभियान के दौरान अजमेर जिले की शेष रही 54 ग्राम पंचायतों में आगामी 6 से 16 अप्रेल तक शिविर आयोजित किये जाएंगे।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने इसके लिए सहायक कलक्टर श्रीमती अनिता चौधरी को जिला नियंत्राण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया है। अभियान में आयोजित होने वाले शिविरों के सूचना आदान-प्रदान एवं व्यवस्थाओं के लिए सूचना सहायक देवराज, सांख्यिकी निरीक्षक प्रवीण शर्मा, समीर माहेश्वरी एवं जितेन्द्र को नियंत्रण कक्ष पर लगाया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 अप्रेल को ग्राम पंचायत बड़ल्या व भगवंतपुरा 7 को पालरा, पिचौलिया व केबानिया 8 को घूघरा, भटियानी, बंजारी, पाटन, गिरवरपुरा, सांपला व नान्दसी में 9 को हाथीखेड़ा, देराठू, किशनपुरा बुहारू, मेहरूकंला, सतावड़िया व सातोलाव 10 को दौराई, रामसर, नरबदखेड़ा, रलावता, भीमड़ावास, झाक, फतहगढ़ में 11 को सोमलपुर, तिलाना, सरमालिया, सरगाँव, खवास, मोयला, जोताया 12 को भांवता, फारकिया, सुरड़िया, सिलोरा, बाजटा, स्यार, देवलियाकंला 13 को सेन्दरिया, झड़वासा व प्रान्हेड़ा, 14 को खोरी तिहारी, व अन्धेरी देवरी 15 को तबीजी, श्रीनगर व बाड़ी तथा 16 अप्रेल को ग्राम पंचायत मुख्यालय कायमपुरा, पीसांगन, कादेड़ा, मसूदा एवं बरोल में शिविर लगेगें।

जिला आयोजना समिति की बैठक स्थगित
3 अप्रेल को होने वाली जिला आयोजना समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है।

error: Content is protected !!