अराई और बोराड़ा नेशनल ऑप्टिकल फाईबर नेटवर्क से जुडेंगे

अजमेर। अजमेर जिले की अरांई पंचायत समिति मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत बोराड़ा को आगामी माह के अन्त तक नेशनल ऑप्टिकल फाईबर नेटवर्क से जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे अरांई के सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र और बोराड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अजमेर संभाग के मुख्य जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय से जुड़ जाएंगे और उक्त ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों को टेली मेडिसन सुविधाएं उपब्लध हो सकेंगी।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने इस संबंध में मंगलवार कलक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और कर्नाटक की सिस्को संस्था से सूचना एवं प्रौद्योगिकी संबंधी तकनीकी सहयोग लेकर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने उक्त दोंनो गाँवों के स्कूली बच्चों को ई-क्लास लर्निंग सुविधा से अजमेर के राजकीय केन्द्रीय बालिका विद्यालय से जोड़ने को कहा । इससे उक्त गाँवो के स्कूली बच्चे अब अपने ही गाँव के स्कूल में अजमेर के शिक्षकों से पढ़ सकेंगे। बैठक में जिला शिशु प्रजनन कल्याण अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा, निक के प्रभारी और सिस्को संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।

मनरेगा, सांसद एवं विधायक कोष के विकास कार्या की समीक्षा
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने विकास एवं तकनीकी अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के गाँवों का दौरा कर ग्रामीणों से सम्पर्क करें और उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें मनरेगा में नियोजित करने के प्रयासों में गति लाएं।
गालरिया मंगलवार कलेक्ट्रेट के सभागार में मनरेगा, सांसद एवं विधायक विकास कोष के कार्यांे की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होने मनरेगा में श्रमिकों के नियोजन की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि विकास एवं तकनीकी अधिकारियों की शिथिलता के कारण मनरेगा में श्रमिकों का नियोजन कम है, इसे दूर करने के लिए यह जरूरी है कि वे एक -एक पंचायत के ग्राम सचिव को बुलाकर मीटिंग ले, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को हर वक्त काम की जरूरत रहती है। उन्होंने आगामी सप्ताह में जिले की प्रत्येक पंचायत में मनरेगा के कार्य शुरू कराने पर जोर देते हुए, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांचने और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश भी दिये।
जिला कलक्टर ने सांसद एवं विधायक कोष के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए, इनमें लम्बित पड़े कार्या को शीघ्र शुरू करने और अपूर्ण कार्यों को पूरा करने में आने वाली समस्याओं को दूर करने की बात भी कही। उन्होंने मुख्यमंत्री विशेष आवास व इन्दिरा आवास व निर्मल भारत योजना में हुए कार्या की प्रगति की जानकारी भी ली और अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि आगामी सप्ताह में अच्छी प्रगति नहीं दिखने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है । उन्होंने मनरेगा श्रमिकों के कार्य स्थल पर टेंट,पानी, पालना, दवाईयों की सुविधा उपलब्ध कराने, श्रमिकों के आधार कार्ड बनवाने और विकास कार्यों के रिकार्ड संधारण को सुनिश्चित करने को कहा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. मीना ने तकनीकी अधिकारियों से कहा कि वे अपनी कार्य क्षमता बढ़ाएं और लम्बित कार्यों को पूरा करने के लिए समयबद्ध रणनीति तैयार करें।
अधिशाषी अभियंता शरद गेमावत ने मनरेगा में जॉब कार्ड अपग्रेडेशन, विकास कार्यों की फोटोग्राफी और निगारानी को प्रभावी बनाने को कहा।

आगामी बैठक 19 अप्रेल को
जिला कलक्टर इस संबंध में आगामी समीक्षा बैठक 19 अप्रेल को अपरान्ह कलेक्ट्रेट के सभागार में लंगे। अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ में आने को कहा गया है।

error: Content is protected !!