अजमेर। कायस्थ मोहल्ला स्थित प्राचीन चारभुजा नाथ मंदिर में 6 अप्रैल ष्षनिवार को एकादषी सत्संग का आयोजन किया जाएगा। संयोजक चंद्रकांता दाधीच ने बताया कि दोपहर 2 बजे बाल कृष्ण भगवान का पूजन कर सत्संग किया जाएगा। भजनों की प्रस्तुति महिला मंडल की ओर से दी जाएगी।