चित्रांष नारी वाटिका का होली स्नेह मिलन समारोह 7 को

अजमेर। कायस्थ मोहल्ला स्थित उदावतों की पोल स्थित अनिता माथुर के निवास स्थान पर 7 अप्रैल को चित्रांष नारी वाटिका का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। संयोजक माया माथुर ने बताया कि इस मौके पर सदस्यों की ओर से फूलों से होली खेली जाएगी। फाग के गीत गाए जाएंगे।

error: Content is protected !!