गुरू नानक दरबार शास्त्री नगर गुरूद्वारे मंे वैशाखी पर्व पर शबद कीर्तन एवं प्रवचन

अजमेर। गुरू नानक दरबार शास्त्री नगर गुरूद्वारे में 21 अप्रेल को वैशाखी पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डी.एस. ओब्वेरॉय ने बताया कि प्रातः 11 बजे गंज गुरूद्वारे के हैड ग्रंथि तजेन्द्र सिंह के सानिध्य मंे आयोजित कार्यक्रम में बलवीर कौर शबद, कीर्तन संगत निहाल करंेगे। सिख समाज के गुरू दिलीप सिंह छाबड़ा प्रवचन करेंगे।

error: Content is protected !!