अजमेर। गेगल औद्योगिक विकास समिति के नवनिर्मित भवन का उदघाटन समारोह 21 अप्रेल को प्रात:8.30 बजे एस.1 रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया गेगल परिसर में आयोजित होगा।
समिति के अध्यक्ष राजेश नवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कम्पनी मामलात मंत्री सचिन पायलट होंगे जब कि अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ करेंगी।