गुहावाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने दरगाह की जियारत की

अजमेर। गुहावाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.के. गोयाल ने प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोइनुदीन हसन चिश्ती की पवित्र मजार पर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर गरीब नवाज से दुआ मांगी। जियारत खादिम मुकद्दस मोइनी ने कराई, दस्तारबंदी कर तबुर्रख भेंट किया।
मुख्य न्यायाधीश ने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्जना कर प्रजापिता ब्रह्मा मंदिर और सोनी जी की नसिंया के दर्शन भी किये।

error: Content is protected !!