शिक्षाविद् कान्ता मारवा की स्मृति में व्याख्यान माला

अजमेर। शिक्षाविद् समाजसेवी स्वर्गीय कान्ता मारवा की स्मृति में 16वीं व्याख्यान माला 1 मई को सायंकाल 5 बजे पटेल इन्डोर स्टेडियम में रखी गई है।
अजमेर प्रौढ़ शिक्षण समिति की सचिव डॉ. अनुराधा मारवा ने बताया कि व्याख्यान माला का 16 वां पुष्प इस बार महिला रचनाकारों की जुबानी कथनी और करनी को समर्पित किया जा रहा है। मुख्य वक्ता अंजू ढड्ढा मिश्र होंगी। प्रीता भार्गव, मंजू शर्मा, देवयानी भारद्वाज एवं लता शर्मा भी विचार रखंेगी।

error: Content is protected !!