अजमेर। विधानसभा आम चुनाव 2013 के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत 25 अप्रेल को किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, ब्यावर, बिजयनगर तथा केकड़ी के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में वाद-विवाद, निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा आयोजित करवाई जाएंगी।
2 thoughts on “स्कूली बच्चों के लिए वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिताएं 25 अप्रेल को”
Comments are closed.
क्या छोटे बच्चों को इंटरनेट का प्रयोग करना चाहिए
हा, क्योकि इस के इस्तमाल से उन बच्चो को काफि मदद मिल सकतइ है /