स्कूली बच्चों के लिए वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिताएं 25 अप्रेल को

अजमेर। विधानसभा आम चुनाव 2013 के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत 25 अप्रेल को किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, ब्यावर, बिजयनगर तथा केकड़ी के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में वाद-विवाद, निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा आयोजित करवाई जाएंगी।

2 thoughts on “स्कूली बच्चों के लिए वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिताएं 25 अप्रेल को”

  1. क्या छोटे बच्चों को इंटरनेट का प्रयोग करना चाहिए

  2. हा, क्योकि इस के इस्तमाल से उन बच्चो को काफि मदद मिल सकतइ है /

Comments are closed.

error: Content is protected !!