अजमेर। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं प्रभारी अधिकारी न्याय जे.के.पुरोहित ने 25 अप्रेल को हनुमान जयंती के उपलक्ष में सरवाड़ में निकलने वाले जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पांच अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। सरवाड़ क्षेत्र की कानून व्यवस्था के प्रभारी उप जिला मजिस्ट्रेट सरवाड़ होंगे ।
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक महेन्द्र प्रकाश शर्मा, नगर सुधार न्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी भगवत सिंह राठौड़, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी भरत शर्मा, उपखंड अधिकारी नसीराबाद गजेन्द्र सिंह चारण तथा राजकीय संग्रहालय के अधीक्षक सईद आजम हुसैन को लगाया गया है।