सामाजिक सुरक्षा विशेष पेंशन महाअभियान मंे 1583 व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत

अजमेर। अजमेर जिले में सामाजिक सुरक्षा विशेष पेंशन महाअभियान में गुरूवार को नरवर, चाचियावास, नांद, गनाहेड़ा तथा एकलसिंगा 5 ग्राम पंचायतों तथा नगरपरिषद ब्यावर व किशनगढ व नगरपालिका बिजयनगर, केकड़ी तथा सरवाड़ की वार्ड संख्या 6 से 10 के नागरिकों के लिए आयोजित शिविर में 1637 व्यक्तियों सेे विभिन्न वृद्धावस्था, विधवा, और विशेष योग्यजन के लिए पेंशन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मौके पर ही 1583 आवेदनों का निस्तारण कर पेंशन स्वीकृत कर दी गई। 54 आवेदन निरस्त हुए। इसमें राज्य वृद्धावस्था पेंशन में 1348, राज्य विधवा पेंशन  169, राज्य विशेष योग्यजन पेंशन 52, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 14 व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत की गई।

error: Content is protected !!