27 अप्रेल को आयोजित होने वाले शिविर

अजमेर। सामाजिक सुरक्षा विशेष पेंशन महाअभियान में 27 अप्रेल को ग्राम पंचायत अरड़का, बबायचा, बामनहेड़ा, बड़ाखेड़ा, कुचील, खातोली, देवास, दौलतपुरा द्वितीय, लसाड़िया, जूनियंा, लल्लाई, अजगरा, देवनगर, कडे़ल, कुम्हारिया एवं धातोल में शिविर लगाए जाएंगे। आगामी 6 मई को सुरसुरा के स्थान पर ग्राम पंचायत त्योद में शिविर लगाया जाएगा। भिनाय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़ली में शिविर अब 5 मई को लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!