विधवाओ हेतू निःशुल्क पेशन व श्रमिको के लिये पंजीयन

अजमेर। प. दीनदयाल उपाघ्याय अन्त्योदय सेवा प्रकल्प अजमेर राज. द्वारा पंजीयन  में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, बी.पी.एल. पेंशन योजना पालाहार योजना व भवन निर्माण श्रमिको के लिये दिनांक 4 अगस्त से 14 अगस्त तक स्थान महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन, धोला भाटा अजमेर रहा गया है। जिसका समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक व सायं 5 बजे से 7 बजे तक है तथा मुख्य कार्यक्रम शिविर 17 अगस्त को होगा।
 दिनेश चौहान पार्षद ने बताया कि इस  पंजीयन शिविर का उद्घाटन 4 अगस्त को सुबह 10 बजे होगा। उद्घाटन सत्र को आशीर्वाद देने के लिये शिव ज्योतिषानन्द जी महाराज सन्यास आश्रम से पधारेगे, मुख्य अतिथि सुनील दत जैन उघोगपति व समाज सेवी होगें, अघ्यक्षता हेमन्त भाटी उघोगपति व समाज सेवी होगें। इस पूरे शिविर को विधायक श्रीमती अनिता भदेल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जायेगा।
 हेमंत सांखला पार्षद ने बताया कि इस शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, बी.पी.एल. पेंशन योजना पालाहार योजना व भवन निर्माण श्रमिको से संबंधित समस्त समस्याओं का निःशुल्क समाधान पेंशन विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त शिविर में राज्य सरकार एवं भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर निःशुल्क सहयोग किया जायेगा।
शिक्षा एवं समुचित जानकारी के अभाव के कारण वंचित नागरिकों से निवेदन है कि वे अपने क्षेत्र के असहाय, गरीब, विधवा, वृद्ध, विकलांग बंधुओं/बहनों सहित पेंशन समाधान शिविर में अवश्य पधारें। संस्था का केवल-केवल एक मात्र ध्येय ‘‘परहित सरिस धर्म नाहि भाई, परपीड़ा सम नाहि अधिमाई है’’।
error: Content is protected !!