प्रशसनिक कैम्प 11 मई से प्रारम्भ होंगे

अजमेर। ख्वाजा साहब के 801 वें उर्स की सभी व्यवस्थाओं को अंजाम देने और उन पर निगरानी रखने के लिए आगामी 11 मई से मोतीकटला और अढ़ाई दिन के झोंपड़े पर स्थापित होने वाले प्रशासनिक कैम्प आगामी 11 मई से प्रारम्भ हो जाएंगे जो 24 घण्टे कार्य करेंगे।
उर्स मेला मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त कलक्टर शहर जे. के. पुरोहित ने बताया कि 11 से 19 मई तक उर्स मेला मजिस्ट्रेट का कैम्प भी यही होगा और यहां सभी महत्वपूर्ण विभागों के एक-एक अधिकारी और कर्मचारी 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगे जो उनके विभाग की व्यवस्थाओं पर पूरी नजर रखेंगे। नगर निगम द्वारा भी इन दोनों स्थानों पर अपने प्रशासनिक कैम्प लगाए जाते हैं।
पुरोहित ने बताया कि चांद दिखाई देने पर 11 व 12 मई से प्रारम्भ होने वाले उर्स की व्यवस्थाओं की समीक्षा उनके द्वारा 11 मई से दरगाह कमेटी नाजिम के कार्यालय में की जाएंगी प्रतिदिन की इस बैठक में दरगाह कमेटी, अंजुमन कमेटी के प्रतिनिधि तथा नगर निगम, नगर सुधार न्यास, पानी, बिजली, पुलिस, चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!