अजमेर। संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत 7 मई को कानाखेड़ी एवं खरवा, 8 को मोयणा व पीपलाज, 9 को रामगढ़ व हनुतियां में आयोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शिविर में भाग लेंगे, 10 मई को मसूदा के गांवों का दौरा कर जनसुनवाई करेंगे। 11 मई को देवमाली व नंदवाड़ा, 13 को सथाना व दौलतपुरा, 14 को जामोला व किराप, 15 को बेगलियावास, शेरगढ़, 16 को श्यामगढ़ में आयोजित पेंशन महाभियान शिविर में भाग लेंगे। 17 मई को पंचायत समिति भिनाय का दौरा कर जनसुनवाई करेंगे। 18 को बिजयनगर और 20 मई को ब्यावर जायेंगे।