देहली गेट के अंदर चादर के जुलूस की अनुमति नहीं

अजमेर । जिला मजिस्ट्रेट श्री वैभव गालरिया ने 801 वें सालाना उर्स में भाग लेने वाले ज़ायरीन की सुविधा के लिए देहली गेट से दरगाह तक चादर के जुलूस जिसमें ढ़ोल, ताशा आदि हो की अनुमति नहीं देने को कहा है । उन्होंने बताया कि बैंड, ढ़ोल, ताशे, आदि के कारण रास्ते में जाम लग जाता है और ज़ायरीन को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

error: Content is protected !!