पेंशन महाअभियान शिविर 9 मई को आयोजित शिविर

अजमेर। अजमेर जिले में चल रहें पेंशन महाअभियान के तहत कल 9 मई को नगर परिषद ब्यावर व किशनगढ़ के वार्ड संख्या 31 से 35 तथा ग्राम रामगढ़ व हनुतिया, घटियाली व सावर, शोकलिया व टांटोटी, मावसिया व सम्प्रोदा तथा दातड़ा व डोडियाना में शिविर आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!