अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत अजमेर जिले में 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और यहां पर मौजूद वृद्धावस्था,विधवा, विशिष्ठ योग्यजन व निराश्रित व्यक्तियों के स्वीकृत पेंशन के पीपीओ उन्हें प्रदान करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर जे.के. पुरोहित, गजेन्द्र सिंह राठौड़, मिर्जा जुल्फिकार बेग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. मीना विभिन्न उपखंड अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।