अजमेर। उर्स के दौरान कायड़ व ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली पर ठहरने वाले बाहर के जायरीन की सुविधा के लिए किरानें के सामान व कुकींग गैस के काउन्टर लगाए गये हैं।
जिला रसद अधिकारी के अनुसार कायड़ विश्राम स्थली पर तीन किरानें की दुकान, एक फूड पैकेट की दुकान तथा तीन गैस के खुदारा काउन्टर तथा ट्रांसपोर्ट नगर पर दो किरानें की व एक फूड पैकेट की दुकान व दो गैस काउन्टर लगाए जाएगें।