अजमेर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक कलक्टर श्रीमती अनीता चौधरी ने एक ही नाम के दो या अधिक मतदाता जिनके नाम एक ही विधानसभा क्षेत्र में है, ऐसे मतदाताओं की सूची सभी बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराई है जिसमें मतदाता का फोटो भी मुद्रित हैं। बी.एल.ओ. द्वारा दोहरी प्रविष्टी वाले मतदाताओं को चिन्हित कर इन्हें सत्यापित किया जाना है कि वह मतदाता एक ही है या एक ही नाम के दो मतदाता पंजीकृत है। उन्होंने ऐेसे मतदाता से प्रपत्रा 7 भरवाकर 16 मई तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवाने को कहा है। यदि इन मतदाताओं का पूर्व में प्रपत्रा 7 भरवाकर जमा करवा दिया हो तो प्रारूप में इसका स्पष्ट अंकन करने को कहा हैं।