विशेष पेंशन महाभियान के तहत गांवों में शिविर आयोजन

अजमेर। राज्य सरकार की ओरसे चलाये जारहे विशेष पेंशन महाभियान के तहत 14 मई को पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के ग्राम दुर्गावास व जालिया-प्रथम में शिविर आयोजित होगा। विकास अधिकारी के अनुसार 16 मई को ग्राम सरवीना व राजियावास में तथा 20 मई को मालपुरा व बलाड़ गांव में शिविर आयोजित करके जरूरतमंद पात्रा व्यक्तियों से उनके पेंशन संबंधी आवेदनपत्रा मौके पर तैयार कराकर राहत प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!