अजमेर । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 801वें सालाना उर्स के मौके पर 14 मई को अजमेर दरगाह में चादर पेश की जायेगी। प्रधानमंत्री की ओर से चादर लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री वी. नारायण सामी तथा केन्द्रीय कम्पनी मामलात राज्य मंत्री एवं अजमेर के सांसद सचिन पायलट 14 मई को प्रातः 8.20 बजे हेलीकोप्टर से घूघरा हेलपेड पर आयेंगे और दरगाह पहुंचकर ख्वाजा साहब की पवित्र मज़ार पर चादर पेश करेंगे। इसके पश्चात् सर्वश्री सामी व पायलट प्रातः सवा दस बजे हेलीकोप्टर से प्रस्थान कर जायेंगे ।