15 मई को ओरियन्टेड शिविर आयोजित

अजमेर । उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय परिसर में 15 मई को एक दिवसीय कैम्पस ओरियन्टेड शिविर आयोजित किया जायेगा जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा परीक्षा व साक्षात्कार लेकर शिविर स्थल पर ही प्रारंभिक चयन किया जायेगा। इस हेतु स्नातक अथवा सीनियर सैकेण्डरी योग्यता होना आवश्यक है। शिविर में राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना तथा अक्षत कौशल योजना की जानकारी के साथ-साथ राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के आवेदन पत्र भी भरवाये जायेंगे। इस हेतु आशार्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि तथा जाति आदि के समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं 3 पासपोर्ट साईज के फोटो साथ में लाना जरूरी है।

error: Content is protected !!