पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव

अजमेर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर जुल्फिकार बी. मिर्जा के अनुसार पंचायतीराज संस्थाओं के अजमेर जिले के रिक्त स्थानों के उपचुनाव जून माह में करवाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव हेतु आज अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन पत्रा प्रस्तुत करने का अंतिम समय था। निर्देशन पत्रों की जांच 29 मई को प्रातः 10 बजे से होगी नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मई को अपरान्ह 3 बजे तक है । यक हुआ तो मतदान 7 जून को प्रातः 7 से सायंकाल 5 बजे तक मतदान होगा।
सरपंच व वार्ड पंच के उपचुनाव के नामांकन पत्रा 3 जून को प्रातः 8 से 11 बजे तक भरे जा सकेंगे। जिनकी जांच इसी दिन साढ़े 11 बजे तक होगी नाम वापस अपरान्ह 3 बजे तक लिये जा सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 7 जून को प्रातः 7 से सायंकाल 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के पश्चात मतों की गणना होगी।
पंचायत समिति केकड़ी के ग्राम पंचायत देवगांव व पंचायत समिति किशनगढ़ के ग्राम पंचायत थल के उपसरपंच के उपचुनाव 8 जून को होगें।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पंचायत समिति श्रीनगर में वार्ड संख्या 11 के लिए पंचायत समिति सदस्य, सदस्य, श्रीनगर के ही ग्राम पंचायत तिलाना में वार्ड संख्या 8 के पंच,पंचायत समिति भिनाय की नागोला ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 2 में पंच, ग्राम पंचायत राममालिया वार्ड 5 में पंच, पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत थल के वार्ड एक व 10 में पंच, पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत देवगांव के वार्ड 9 में पंच तथा पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत खोरी के वार्ड 10 व लामाना के वार्ड 4 में पंच, ग्राम पंचायत पगारा व भवानीखेड़ा के लिए सरपंच के लिए चुनाव हुए।

error: Content is protected !!