डाक बंगले निर्माण के 94.15 लाख रूपये की घोषणा

पुष्कर (अजमेर) में डाक बंगले का निर्माण पुष्कर की धार्मिक महत्ता को देखते हुये माननीय मुख्यमंत्री महोदय को मांग की गई। माननीय मंत्री महोदया की मांग को स्वीकार करते हुये माननीय मुख्यमंत्री जी ने राज्य के बजट में 94.15 लाख रूपये की घोषणा डाक बंगले के निर्माण के लिये की। इसके तहत प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति एवं तकनीकी स्वीकृति, निविदा स्वीकृति एवं वर्क आर्डर, ले आउट देकर नियमानुसार कार्य किया गया।

नियमानुसार नगरपालिका पुष्कर की साधारण सभा बैठक में 3 बीधा भूमि निःशुल्क आवंटित की गई । राज्य सरकार ने माननीय मंत्री महोदया की मांग पर उक्त भूमि को लीज मुक्त किया। माननीय मंत्री महोदया ने शिलान्यास कार्यक्रम (12-5-2013) में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री महोदय को इस बाबत आमंत्रित किया था किन्तु दिनांक 12-5-2013 को ही उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होने से आने में असमर्थता जाहिर की ।
डाक बंगले के निरस्तीकरण की सूचना किसी भी जिला स्तर के अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग), जिला प्रशासन एवं माननीय मंत्री महोदय को आज दिनांक तक नहीं है।
संबंधित विभाग द्वारा, जिला प्रशासन द्वारा इस डाक बंगले का कार्य नियमानुसार किया गया है।

 

error: Content is protected !!