एक लाख 7 हजार पशुओं को एक जून से अनुदान पर पशु आहार

अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने अजमेर जिले के अभावग्रस्त गांवों के एक लाख 7 हजार दुधारू एवं कृषि योग्य पशुओं को आगामी एक जून से 30 जून तक अनुदानित दर पर दो किलो प्रति पशु प्रतिदिन पशु आहार वितरित करने की स्वीकृति दी है।
जिला कलक्टर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर डेयरी व तहसील से प्राप्त सूची के अनुसार एक लाख 7 हजार पशुओं को 64 लाख 20 हजार 180 किलो पशु आहार एक से 30 जून तक अनुदान पर मिलेगा। सात रूपये प्रति किलो की दर से जून माह में पशुपालकों को साढ़े चार करोड़ रूपये का पशु आहार अनुदान उपलब्ध होगा। अनुदानित दर पर पशु आहार का वितरण दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों कें माध्यम से होगा जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, सीमांत एवं लघु कृषकों के पशुओं को प्राथमिकता के आधार पर पशुपालकों को 3 में से एक पशु तथा इससे अधिक पशु होने की स्थिति में दो पशुओं को अनुदानित दर पर पशु आहार स्वीकृत किया जायेगा। तहसीलदार द्वारा पशुपालकों को अनुदानित पशु आहार कार्ड जारी किया जायेगा।
गालरिया ने बताया कि लाभान्वित होने वाले पशुओं में तहसील अजमेर के 2908, केकड़ी के 1766, किशनगढ़ के 6161, रूपनगढ़ के 6729, सरवाड़ के 33606, भिनाय के 27062 तथा मसूदा के 28 हजार 771 पशु हैं । इन तहसीलों में 405 पशु पोषण केन्द्र, 71952 तथा 2 लाख 24 हजार 596 कुल पशु हैं जिनमें से एक लाख 7 हजार पशुओं को लाभान्वित किया जायेगा।
अजमेर तहसील की अभावग्रस्त पांच ग्राम पंचायत नरवर, अरड़का, बबायचा, कायमपुरा व चाचियावास के 13 ग्राम नरवर,भवानीखेड़ा, मानपुरा, अरड़का, मगरी, होशियारा, बाघपुरा, बबायचा, हासियावास, छातड़ी, कायमपुरा, चाचियावास व पदमपुरा में स्थापित पशु पोषण केन्द्र से 2908 पशुओं को लाभान्वित किया जायेगा ।

 

error: Content is protected !!