अम्बेड़कर छात्रावासों में प्रवेश एक जुलाई से

अजमेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी की विज्ञप्ति के अनुसार अजमेर जिले में विभाग द्वारा संचालित केकड़ी, सावर, प्रान्हेड़ा, सांपला, भिनाय, बिजयनगर, मसूदा, ब्यावर, रूपनगढ़, किशनगढ़, अंराई, सरवाड़, पीसांगन, पुष्कर, अजमेर स्थित राजकीय व अनुदानित अम्बेड़कर छात्रावासों में वर्ष 2013-14 में प्रवेश के लिए एक जुलाई से प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी ।
उप निदेशक के अनुसार कक्षा 6 से 12 तक में अध्ययनरत अनुजाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं देवनारायण योजनान्तर्गत विशेष पिछडा वर्ग के छात्रा-छात्राओं जो इन छात्रावास में प्रवेश लेकर अध्ययन करना चाहते हैं वे संबंधित क्षेत्रा के छात्रावास अधीक्षक से प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर छात्रावास अधीक्षक को जमा करावें ।
इस प्रवेश प्रक्रिया में बीपीएल परिवारों के छात्रा-छात्राओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी इसके उपरांत स्थान रिक्त रहने पर विधवा के पुत्रा-पुत्राी, विशेष योग्यजन छात्रा-छात्राओं को प्रवेश दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!