अजमेर। राजस्व मंड़ल के उप निबंधक श्री हेमंत माथुर के अनुसार मंड़ल द्वारा आयोजित सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2013 आगामी 29 जून को आयोजित होगी । पूर्व में यह परीक्षा 24 मई को आयोजित होनी थी । मंड़ल की हैल्प लाईन 0145-2625965 से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।