पटवार परीक्षा 29 जून को

अजमेर। राजस्व मंड़ल के उप निबंधक श्री हेमंत माथुर के अनुसार मंड़ल द्वारा आयोजित सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2013 आगामी 29 जून को आयोजित होगी । पूर्व में यह परीक्षा 24 मई को आयोजित होनी थी । मंड़ल की हैल्प लाईन 0145-2625965 से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।

error: Content is protected !!