डालमिया पानी पर्यावरण पुरस्कार-2013 के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर। जल संग्रहण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिडावा ने हर वर्ष की भांति डालमिया पानी पर्यावरण पुरस्कार के लिए आवेदन 30 जून 2013 तक आमंत्रित किए हैं।
डालमिया पानी पुरस्कार के सचिव सतबीर चौधरी ने बताया कि इस सम्मान की राशि राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार के लिए एक लाख रूपये होगी एवं संभाग स्तरीय स्तरीय पुरस्कार की राशि इक्कीस हजार रूपये होगी ।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र सचिव डालमिया पानी पर्यावरण पुरस्कार रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिडावा, रामकृष्ण डालमिया खेलकूद परिसर स्टेशन रोड़, चिडावा जिला झुंझुनूं से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के पात्र व्यक्ति, ग्राम, पंचायत, ग्राम विकास समिति, नवयुवक, मण्डल, सामाजिक संगठन एवं समुदाय हो सकते हैं।
विस्तृत जानकारी हेतु website – www.dpp.dalmiatrusts.in देखें। ऑन लाइन आवेदन करने हेतु [email protected] पर आवेदन भेजें। संपर्क सूत्र दूरभाष एवं मोबाईल नम्बर 01596-221109, 09829005517 है।

error: Content is protected !!