अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में 14 परिवाद दर्ज हुए जिनमें छात्रावृति, चिकित्सा, पट्टे जारी, चयनीत वेतनमान, स्टाम्प ड्यूटी, राशन का गेहूं , यू.आई.टी. के नियमन, अतिक्रमण हटाने, बसांे के संचालन व माईन्स, रेवेन्यू, से संबंधित आवेदकों की शिकायतों को सुना और उनके प्रकरण की जांच आदि कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अगली जनसुनवाई में रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान ही छात्रा अमित कुमार, विनोद कुमार, डालचन्द व चेतराम नें ओ.बी.सी. की छात्रावृति नही मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कार्यालय से रेकार्ड मंगवाकर उनकी छात्रावृति इनके खाते में जमा होने की जानकारी उपलब्ध कराई।
जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद किशोर कुमार व जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा व सार्वजनिक निर्माण, जलदाय, शिक्षा, महिला बाल विकास, रीको, यू.आई.टी, नगर निगम, चिकित्सा से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।