नाबार्ड सी.जी.एम. अजमेर में

अजमेर। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक श्री जीजी माँमेन  19 जून को अजमेर दौरे पर आऐंगे।
नाबार्ड के ए.जी.एम. श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि इस दौरान श्री माँमेन नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की अम्ब्रेला कार्यक्रम से सम्बंधित मदार में एक मीटिंग में जायेंगे। श्री माँमेन का डुमाड़ा में स्वयं सहायता समूह सम्बंधित तथा पीसांगन में कृषि सहकारी समिति द्वारा आयोजित समारोह मंे भाग लेंगे इसके पश्चात् भगवानपुरा ग्राम पंचायत में कम लागत से स्थापित जीरो एनर्जी कूल चैम्बर का शुम्भारम्भ करने का कार्यक्रम है।

error: Content is protected !!