अजमेर। राजस्व मण्डल ने पटवार परीक्षा 2013 में आवेदन पत्रों के अवलोकन के पश्चात् यह निर्णय लिया है कि ऐसे कई अभ्यर्थियों ने उनके जिले में वर्ग व श्रेणी अनुरूप ज्ञापित पदों जिसमें टी.एस.पी.एस.सी, टी.एस.पी.एस.टी., अनुसूचित जनजाति, सहरिया जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग व विशेष पिछडा वर्गों के ज्ञापित पद नहीं होने के बावजूद भी आवेदन कर दिये है, ऐसे सभी आवेदकों को अंतरिम रूप से सामान्य वर्ग में माना जायेगा।
मंडल निबंधक, श्रीमती स्नेहलता पंवार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐेसे अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के रूप में लिखित परीक्षा में बैठने के लिये अनुमत किया गया है।
उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र मण्डल की वैबसाईट http://bor.rajasthan.gov.in अथवा http:// exambor. rajasthan. gov.in से डाउनलोड कर सकते है।
पटवार परीक्षा के प्रवेश पत्र 20 जून से प्राप्त कर सकते है
अजमेर। 29 जून को आयोजित होने वाली सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2013 के प्रवेश पत्र मण्डल की वैबसाईट http://bor.rajasthan.gov.in अथवा http:// exambor. rajasthan. gov.in पर अपलोड कर दिये गये है जिन्हें अभ्यर्थी 20 जून से प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये हैल्पलाईन नम्बर 0145-2625965 से प्राप्त कर सकते है। मण्डल निबंधक, श्रीमती स्नेहलता पंवार ने आज यह जानकारी दी।