अजमेर। संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत का 20 जून प्रातः 6 बजे बांदनवाडा से प्रस्थान कर नागौर पहुंचने का कार्यक्रम है। जहां श्री कुमावत एक जन सभा में भाग लेकर रात्रि 10 बजे पुनः बांदनवाडा पहुचेंगे। श्री कुमावत 21 जून को प्रातः 10 बजे भिनाय के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इसी प्रकार श्री कुमावत 22 जून को प्रातः 9 बजे मसूदा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करंेगे। श्री कुमावत का 23 जून को बांदनवाडा में जनसुनवाई कर दिनांक 24 जून को प्रातः 11 बजे पुनः जयपुर पहुचने का कार्यक्रम है।