अजमेर। उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा आगामी 5 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन पाटन में पंजीयन शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें बेरोजगार युवाओं का पंजीयन, नवीनीकरण किया जाएगा व व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया जाएगा। शिविर में राजस्थान बेरोजगारी भत्ता व अक्षत कौशल योजना की जानकारी दी जाएगी तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अन्तर्गत संचालित प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के आवेदन पत्र भरवाऐ जाऐंगे। पंजीयन के लिए आशार्थियों को अपनी शैक्षिणिक योजना, जन्मतिथि आदि के प्रमाण पत्र, मूल अंकतालिका, टी.सी. आदि लाना जरूरी है।