अजमेर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता की विज्ञप्ति के अनुसार केकड़ी स्थित बीसलपुर पाईप लाईन में लीकेज को दुरस्त करने के कारण कल 3 जुलाई मध्यरात्रि से 4 जुलाई मध्यरात्रि तक शटडाउन लिया जाना है। 4 जुलाई को होने वाली समस्त जल सप्लाई जो कि 48 घंटे के अन्तराल पर होने वाली थी वह 72 घंटें के अन्तराल पर की जाएगी एवं 24 घण्टे के अन्तराल पर होने वाली सप्लाई भी 48 घण्टे के अन्तराल पर संभव होगी।