अजमेर। संसदीय सचिव श्री ब्रह्मदेव कुमावत कल 4 जुलाई को प्रात: 10 बजे गुढाखुर्द, 12 बजे नानसी, 1 बजे कैरोट तथा 3 बजे पाड़लिया में बी.पी.एल. परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता के चैक वितरित करेंगे। श्री कुमावत ने आज देवमाली, बड़ली, देवलियाकलां व चापानेरी में बी.पी.एल. परिवारों को चैक वितरित किये।