लेपटाप व साइकिल वितरण योजना पर हुई चर्चा

अजमेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदडा अजमेर के सभागार में राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल लेपटॉप योजना व साईकिल राशि वितरण योजना की एक बैठक आयोजित हुई बैठक में ब्लॉक लेबल पर नियुक्त किये गये नोडल प्रधानाचार्य व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे बैठक में अति0जिशिअ एवं सदस्य सचिव श्री बी0सी0मण्डरावलिया ने लेपटॉप व चेक वितरण की सम्पूर्ण कार्ययोजना व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व समारोह इत्यादि की जानकारी व दिशा निर्देश दिये साथ ही अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय लाभार्थियों की सूचियां भी उपलब्ध करवाई गई जिला शिक्षा अधिकारी,माध्यमिक-प्रथम,अजमेर श्री सुरेश चन्द्र शर्मा द्वारा समारोह में 100-100 विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण किये जाने एवं वितरण उपरान्त प्राप्ति रसीदें कार्यालय को भिजवाये जाने व सेटकॉम योजना व विभाग के अन्य कार्यो की विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर जि0शि0अ0 प्रारम्भिक’द्धितीय,अजमेर श्री दीपक जौहरी द्वारा लेपटॉप प्राप्त करने व समारोह में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्यतः आमंत्रित करने के दिशा निर्देश दिये । बैठक में शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी माध्यमिक-द्धितीय श्रीमती डोरथी व प्रारम्भिक शिक्षा से श्रीमती पारवानी उपस्थित थे।
-भागचन्द मण्डरावलिया
अति0जिला शिक्षा अधिकारी
माध्यमिक-प्रथम,अजमेर

error: Content is protected !!