अजमेर। अतिरिक्त कलक्टर शहर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्री किशोर कुमार ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा के सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 160 बी.एल.ओ. (पदाभीहित अधिकारियों) को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया। शिविर में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्री राजेश डागा तथा मास्टर ट्रेनर श्री किशन जाट व डॉ. तिलक राज ने पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत रूप से व्याख्या कर मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार करने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया एवं पंजीयन योग्य सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करने को कहा।