अजमेर 5 जुलाई। अजमेर कत्थक कला केन्द्र द्वारा 6 जुलाई को सांयकाल साढे 6 बजे रेडक्रॉस सोसायटी सभागार में शास्त्रीय संगीत संध्या आयोजित की गई है। केन्द्र संचालिका एवं निदेशिका दृष्टि रॉय के अनुसार यह शास्त्रीय संगीत संध्या अजमेर कत्थक कला केन्द्र के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. नुपुर रॉय एवं सपन रॉय की स्मृति में आयोजित होगी।