वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा, अजमेर संभाग से 7671 आवेदन प्राप्त

अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की हाल ही की बजट घोषणा के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रा कराने के तहत अजमेर संभाग से 7671 वरिष्ठ नागरिकों ने 11 तीर्थ स्थलों की यात्रा करने के लिए आवेदन किया हैं। संभागीय आयुक्त श्री आर.के. मीना की अध्यक्षता में आज सम्पन्न संभाग स्तरीय तीर्थ यात्री चयन एवं समुचित प्रबन्ध व्यवस्था समिति की बैठक में उन्होंने तीर्थ यात्रा पर जाने वाले चयनित तीर्थयात्रियों के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार समुचित व्यवस्था करने के निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए।
सहायक आयुक्त देवस्थान श्री गिरीश वच्चानी ने बैठक में बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले के लिए विभिन्न 11 तीर्थस्थलों पर तीर्थ यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या आवंटित की जाएगी। जिसके आधार पर प्राप्त आवेदकों में से लॉटरी निकाल कर चयन किया जाएगा। संभागीय आयुक्त श्री मीना ने अजमेर से 22 अगस्त को रामेश्वरम् के लिए जाने वाली ट्रेन के लिए समुचित इंतजाम करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से एक चिकित्सक तथा दो नर्सिंगकर्मी नियुक्त करने, 40 वर्ष से कम उम्र का एक राजपत्रित अधिकारी तथा 30 अन्य कर्मचारियों को भी ट्रेन के साथ भेजने हेतु इनके चयन करने का जिम्मा देवस्थान विभाग को दिया।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अजमेर संभाग के चारों जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक व नागौर से वरिष्ठ नागरिकों से तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन पत्र मांगे गए थे, जो उपखण्ड अधिकारी व जिला कलेक्ट्रेट स्तर पर लिए गए। चारों जिलों से 11 तीर्थ स्थानों पर यात्रा करने के लिए 7671 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले से 3294, भीलवाड़ा से 2572, टोंक से 1164 तथा नागौर से 641 वरिष्ठ नागरिकों ने जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम्, वैष्णोदेवी, तिरूपति, गया काशी, अमृतसर, सम्मेद शिखर, गोवा, द्वारकापुरी, बिहार शरीफ तथा शिरड़ी तीर्थ स्थलों की यात्रा करने क लिए आवेदन किए। सर्वाधिक 4767 आवेदन रामेश्वरम् के लिए प्राप्त हुए हैं। 1184 आवेदन जगन्नाथपुरी, 209 वैष्णोदेवी, 483 तिरूपति, 47 गया काशी, 29 अमृतसर, 206 सम्मेद शिखर, 288 गोवा, 249 द्वारकापुरी, 45 बिहार शरीफ तथा 164 आवेदन शिरड़ी की यात्रा के लिए प्राप्त हुए हैं। बैठक में राज्य सरकार क्षरा गठित समिति के सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, पर्यटन अधिकारी रतन लाल तुनवाल तथा संयुक्त निदेशक चिकित्सा के प्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!