अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2013 के दौरान पेड न्यूज, विज्ञापन आदि के नियंत्रण हेतु जिलास्तरीय ”मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटिरिंग कमेटीÓÓ का गठन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष स्वंय जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर श्री वैभव गालरिया है तथा सदस्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी को मनोनीत किया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सिटी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी व प्रेस काउन्सिल ऑफ इंडिया का एक प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे।