अजमेर जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने पेंशन महाअभियान में जारी की गई पेंशनर्स की सूचियां ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी निकाय के संबंधित वार्ड पर चस्पा करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पेंशनर्स को जारी स्वीकृति एवं वास्तविक भुगतान के भौतिक सत्यापन की कार्य योजना बनाने के लिए सभी उपखण्ड अधिकरी, विकास अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी के रूप में लगाये गये जिलास्तरीय अधिकारियों को कहा है। पेंशनर्स की सूची ग्राम सचिव, पटवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक को पंचायतवार व वार्डवार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने एक से 14 अगस्त तक पेंशनर्स और उनके भुगतान के प्रमाणीकरण की उपखण्डवार चर्चा व समस्याओं के निराकरण को भी सुनिश्चित करने को कहा है।