अजमेर। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु दावें व आपत्तियां प्राप्त करने की तीथि 21 जुलाई तक बढा दी है। इस तीथि को बी.एल.ओ. राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण आगामी 2 अगस्त, पूरक की तैयारी एवं मुद्रण 26 अगस्त तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 अगस्त तक करने का कार्यक्रम निर्धारित किया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी की विज्ञप्ति के अनुसार 21 जुलाई रविवार को बी.एल.ओ. उन्हें आवंटित मतदान केन्द्र पर प्रात: 9 से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ दावें एवं आपतियां प्राप्त करेंगे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों ने सभी मतदान केन्द्र के संस्था प्रधानों को 21 जुलाई रविवार को अपना विद्यालय खुला रखने के निर्देश दिए हैं।