अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने राज्य सरकार की युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के तहत युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन व सहायता देने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड ने योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 35 साल तक के युवाओं को इस योजना में लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें एक करोड़ रूपये तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें 10 प्रतिशत राशि चयनित युवा उद्यमियों को स्वयं वहन करनी होगी।