राष्ट्रीय सूफी सेमीनार 25 को विश्वविद्यालय में

अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के सहयोग से आगामी 25 जुलाई को राष्ट्रीय सूफी सेमीनार आयोजित किया है। जिसका विषय है ”चिश्ती आर्डर ऑफ सूफीज एण्ड इंडियन कल्चरÓÓ।
विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में प्रात: साढे 10 बजे से आयोजित इस सेमीनार के मुख्य अतिथि पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के कुलपति प्रोफेसर जसपाल सिंह है तथा अध्यक्षता महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति प्रोफेसर रूपसिंह बारेठ करेंगे। मुख्य वक्ता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एल.एच. मोईनी होंगे।

error: Content is protected !!