अस्पताल में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

अजमेर। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, राजकीय महिला चिकित्सालय की बैठक में जनाना अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई। बैठक में चिकित्सालय में नया रैन बसेरा निर्माण एवं बजट सहित अन्य प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिली।
संभागीय आयुक्त श्री आर.के. मीना की अध्यक्षता में आयोजित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, राजकीय महिला चिकित्सालय की बैठक हुई। बैठक में चिकित्सालय के बजट सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ए. सुमन ने वर्ष 2012-2013 एवं 2013-2014 के आय-व्यय की जानकारी दी। अस्पताल अधीक्षक ने बैठक में बताया कि अस्पताल में कई नई व्यवस्थाओं के प्रस्ताव बैठक में रखे गए हैं। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने सोसायटी की सदस्यों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जनाना अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के प्रस्ताव को श्री गालरिया ने प्रशंसनीय बताया और कहा कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भी यह व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने अस्पताल में रैन बसेरा, मरीजों व उनके परिजनों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक में निर्देश दिए गए कि नया रैन बसेरा निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करवाया जाए ताकि इस पर अमल शुरू हो।
संभागीय आयुक्त श्री मीना ने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव की पूरी तैयारी रखी जाए। जनाना अस्पताल में पेड़-पौधों के रखरखाव के लिए बागवान, पानी के नलों की देखरेख के लिए प्लम्बर रखे जाने के प्रस्ताव भी मंजूर किए गए। संभागीय आयुक्त श्री मीना ने वृक्षारोपण के कार्य को पूरी तन्मयता के साथ करने के निर्देश दिए। बैठक में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पी.के. सारस्वत, जनाना अस्पताल की आचार्य डॉ. कांति यादव, डॉ. देविका चौधरी, डॉ. पूर्णिमा पचौरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. मधु विजयवर्गीय उपस्थित थी।

error: Content is protected !!