केकड़ी में लैपटॉप वितरण 31 जुलाई को

अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के क्रियान्वयन में राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना के तहत केकड़ी क्षेत्र का लैपटॉप वितरण 31 जुलाई को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी में आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। श्री शर्मा लैपटॉप वितरण समारोह में भाग लेने के बाद ग्राम पंचायत लल्लाई, हिंगोनिया, स्यार, बिडला एवं हरपुरा में बी.पी.एल., स्टेट बी.पी.एल., अन्त्योदय, निराश्रित एंव आस्था कार्डधारी परिवारों को चैक वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री शर्मा रात्रि विश्राम केकड़ी में करने के बाद एक अगस्त को ग्राम पंचायत अजगरा, भगवानपुरा, फतहगढ़, खीरियां एवं सराना में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे।

error: Content is protected !!