अजमेर। जिला कलेक्टे्रट सभागार में आज बीस सूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तर समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की जून 2013 तक की नवीनतम उपलब्धियों एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई।
मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा ने बैठक में विभिन्न विभागों को जून 2013 तक की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट आयोजना अधिकारी कार्यालय में अविलंब भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में एवीवीएनएल, रसद विभाग, उद्यान विभाग, आईसीडीएस, भूमी विकास बैंक, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर-निगम, जिला परिषद, यूआईटी, वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।