हिन्दी साहित्यिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित

अजमेर। श्री नर्मदेश्वर सन्यास आश्रम परमार्थ ट्रस्ट एवं सर्वधर्म मैत्री संघ अजमेर द्वारा आज पटेल इंडोर स्टेडियम में हिन्दी साहित्यिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में राजस्थान से प्रतिनिधित्व करने वाले विद्वानों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग डॉ अमरसिंह राठौड ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड, कंबोडिया एवं वियतनाम जैसे देशों में अब तक सात अंन्तराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन आयोजित हो चुके है। इन सम्मेलनों में देश के विभिन्न प्रदेशों के विद्वान प्रतिनिधियों ने भाग लिया है, लेकिन हिन्दी को सयुंक्त राष्ट्र संघ में अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में मान्यता की मांग तब तक सार्थक नहीं हो पाएगी जब तक देशवासी हिन्दी भाषा के गौरव से परिचित नहीं होंगे। उन्होंने विभिन्न देशों के रोचक संस्मरणों को सुनाते हुए कहा कि हमें विदेशीं लोगों के अनुशासन, कानून के पालन, स्वच्छता जैसे गुणों को अपनाना चाहिए, साथ भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है, जिससे दुनिया के अन्य देश भी हमारी संस्कृति की महत्ता को पहचाने एवं उसका आदर करे।
गीतकार श्री कल्याण सिंह राजावत ने इस अवसर पर अपने राजस्थानी कविता पाठ से उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी। साहित्यकार श्री देवकिशन राजपुरोहित ने अपनी विदेश यात्रा के संस्मरण सुनाते हुए वियतनाम के लोगों द्वारा अमरीका जैसे शक्तिशाली राष्ट्र से 27 सालों तक चली लडाई का उल्लेख करते हुए वहां के नागरिकों के राष्ट्रप्रेम, अनुशासन की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की भी है कि हिन्दी को पहले पूरे देश की भाषा बनाया जाए, तब कहीं जाकर हिंदी को अन्तर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में मान्यता दिलाने के प्रयासों को सफलता मिलेगी। संगोष्ठी को साहित्यकार पद्मश्री श्री चंद्रप्रकाश देवल, विशिष्ठ अतिथि विधायक श्रीमती अनिता भदेल एवं विशिष्ठ अतिथि श्री श्यामसुंदर बिडला ने भी संबोधित करते हुए हिन्दी भाषा के महत्व एवं गौरवशाली भारतीय संस्कृति का वर्णन करते हुए संबोधित किया।
समारोह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में राजस्थान से प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राज. डॉ अमरसिंह राठौड, साधु समाज अजमेर अध्यक्ष स्वामी शिवज्योतिषानंद, साहित्यकार श्री देवकिशन राजपुरोहित, गीतकार श्री कल्याणसिंह राजावत, महाप्रबंधक वीणा कैसेट्स श्री हेमजीत मालू, केंद्रीय साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत मेजर रतन जांगीड, कोरियोग्राफर श्रीमती चित्रा जांगिड, सहा.निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्रीमती पुष्पा गोस्वामी, दैनिक भास्कर नौखा के ब्यूरोचीफ श्री राजेश अग्रवाल, साहित्यकार श्रीमती रश्मि भार्गव, सहा. निदेशक महाप्रबंधक बीएसएनएल श्री राधेश्याम भारतीय, सयुक्त निदेशक राजभाषा श्रीमती संगीता सक्सैना, संपादक श्री महावीर कुमार मोदी, सरपंच श्री हिम्मतसिंह राजपुरोहित, साहित्यकार श्रीमती आशा पाण्डेय एवं श्री ओमप्रकाश गट्टानी को प्रशस्ति पत्र तथा शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
समारोह के अन्त में सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर फादर कोसमोस शेखावत, फादर अजय, सरदार दिलीप सिंह छाबडा एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!